---Advertisement---

नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीसी

On: December 14, 2025 11:56 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार रांची शहर की आवागमन व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं और आमजन के दैनिक जीवन को और अधिक सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से समाहरणालय में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की।

बैठक में रांची शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने, प्रमुख सड़कों और चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, बिजली के खंभों पर बेतरतीब ढंग से लटके तारों को व्यवस्थित करने तथा विभिन्न मार्गों पर अनावश्यक कट्स को बंद करने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सुंदरता, नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बिजली के तारों और खंभों को किया जाएगा व्यवस्थित

उपायुक्त ने शहर में बिजली के खंभों पर अव्यवस्थित रूप से लटके तारों से संभावित दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र समन्वय बैठक आयोजित की जाए। इसका उद्देश्य न केवल दुर्घटनाओं की आशंका को कम करना है, बल्कि रांची शहर की छवि को भी बेहतर बनाना है।

बैठक में टोटो परिचालन से प्रभावित हो रही यातायात व्यवस्था पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे टोटो संघ के साथ बैठक कर मार्ग निर्धारण, परिचालन अनुशासन और यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करें। इसके साथ ही टोटो चालकों के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य करने तथा प्रत्येक टोटो वाहन के पीछे चालक का नाम और मोबाइल नंबर बड़े व स्पष्ट अक्षरों में अंकित कराने के निर्देश भी दिए गए, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस

महिला सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों के आसपास और रात्रिकालीन समय में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए।
महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई, नियमित पुलिस पेट्रोलिंग, संवेदनशील स्थानों की पहचान और आवश्यकता अनुसार निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए, ताकि महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित एवं भरोसेमंद वातावरण मिल सके।

अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त कार्रवाई

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रांची शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए संबंधित अंचल अधिकारी नगर निगम की टीम के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे। सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों से अवैध अतिक्रमण हटाकर आमजन को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

चरणबद्ध तरीके से होगा शहर का विकास

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन रांची शहर को अतिक्रमण मुक्त, यातायात की दृष्टि से सुगम, नागरिकों के लिए सुरक्षित और सौंदर्यपूर्ण बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य करेगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रत्येक शहरवासी को सम्मान के साथ बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हों और रांची एक आदर्श एवं सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित हो।

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस महत्वपूर्ण बैठक में आयुक्त, रांची नगर निगम सुशांत गौरव, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, पुलिस अधीक्षक नगर गौतम राणा, पुलिस अधीक्षक यातायात राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुष्कर राणा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता राम नारायण सिंह, उपसमाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सहित नगर निगम एवं सूडा के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now