---Advertisement---

गायत्री महायज्ञ के लिए प्रभारियों का चयन एवं कलश वितरण,24फरवरी से 9कुंडीय गायत्री महायज्ञ

On: February 21, 2025 12:06 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

मझिआंव(गढ़वा) :– मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित खजूरी गांव के शिव मंदिर परिसर में 24 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिए बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह द्वारा की गई. बैठक की शुरुआत गायत्री महामंत्र के उच्चारण के साथ की गई.और महायज्ञ को सफल बनाने के लिए कई विभागों के प्रभारी का चयन किया गया. जिसमें गायत्री महायज्ञ के दौरान शिव मंदिर में होने वाले रुद्राभिषेक की जिम्मेवारी यज्ञ के अध्यक्ष गुड्डू उर्फ रमेश विश्वकर्मा,रामायण शर्मा, एवं शैलेंद्र शर्मा को दी गई.

जबकि पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष भरत कुशवाहा, उपेंद्र मेहता एवं मनोरंजन मेहता को हवन कुंड एवं कलश यात्रा का प्रभार  सौपा गया.तथा यज्ञशाला का प्रभार देवधारी महतो एवं उपेंद्र मेहता को दिया गया. कंचन कुशवाहा को सफाई प्रभारी बनाया गया. इसी तरह यज्ञशाला के अंदर कुंड का प्रभार सरिता देवी, लीला देवी,मीना देवी, दीपमाला शर्मा,सीमा देवी एवं संध्या देवी को दिया गया.

इसी तरह भोजनालय की जिम्मेवारी उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, बलराज मेहता, गया मेहता, जितेंद्र विश्वकर्मा एवं भगवान शर्मा को दी गई. जबकि राम अवतार यादव को पंडाल का प्रभारी बनाया गया. साथ ही महायज्ञ के दौरान मंच संचालन की जिम्मेवारी वरिष्ठ गायत्री परिजन अशोक शाह को सौंपी गई. इस अवसर पर गायत्री महायज्ञ का संरक्षक वार्ड पार्षद प्रमोद पाल एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष भरत कुशवाहा को बनाया गया.

इस संबंध में कार्यक्रम का संचालन कर रहे अशोक शाह ने बताया की गायत्री महायज्ञ में खजूरी गांव के सभी लोगों का सक्रीय सहयोग मिल रहा है. बैठक के अंत में 24फरवरी को होने वाले कलश यात्रा के लिए कलश वितरण की सुरुआत की गई.

बैठक में उपस्थित अतिथि एवं श्रद्धालु

निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, शांतिकुंज हरिद्वार केंद्रीय टोली के सदस्य अच्युतानंद तिवारी युवा मंडल के गढ़वा जिला संयोजक वीरेंद्र सोनी ,शिक्षक शिव प्रसाद, अशोक चौरसिया, बेचन राम ,अशोक विश्वकर्मा, विश्वनाथ शर्मा, रमेश विश्वकर्मा, निशांत कुमार सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा, बंशीधर मेहता, विष्णु देव प्रजापति, देव मुनि विश्वकर्मा, हरिहर शाह, नरेश महतो,सहित खजूरी, बीरबंधा आमर, लकड़ही,बकोइया एवं मझिआंव के लोग उपस्थित थे.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें