जमशेदपुर: गायत्री चेतना केंद्र भालूबासा में दिनांक 29 जून को ब्लड बैंक में आयोजित 60 वें रक्तदान शिविर की समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सभी उपस्थित गायत्री परिवार क़े कार्यकर्ताओं ने नवयुगदल युवा मण्डल एवं प्रज्ञा महिला मण्डल क़े सफल प्रयास क़े लिए बधाई दिया। शिविर का आय व्यय को भी प्रतूत किया गया।
विपरीत परिस्थितिओं अर्थात ख़राब मौसम में भी सफलता पूर्वक रक्तदान शिविर क़े आयोजन एवं 174 यूनिट रक्त संग्रह होने में सम्मानित रक्तदाताओं का बड़ा योगदान रहा।इस महान दायित्व को जिस प्रकार हमारे सम्मानित रक्तदाता निभाए, उसके लिए उनके प्रति शुभकामनायें अर्पित की गई। जिन्होंने भी शिविर क़े आयोजन में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सहयोग किया उन्हें भी शुभकामनायें दी गई।गोष्ठी में 2026 शताब्दी वर्ष में रक्तदान अभियान सर्बोच शिखर तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा क़े आयोजन को उच्चतम शिखर तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया। गायत्री चेतना केंद्र भालूबासा में महीने में एक दिन साधना क़े लिए सुनिश्चित किया जायेगा। जिस दिन केवल जप ध्यान मन्त्र लेखन का दिन होगा। इसके लिए गुरुपूर्णिमा क़े दिन सामूहिक संकल्प लिया जयेगा।