सिल्ली:- राजधानी रांची की तर्ज पर सिल्ली में भी भेज फ्रेश की सुविधा जल्दी उपलब्ध हो जायेगी। सिल्ली के टुटकी में आरओबी के निकट इसे तैयार किया जा रहा है। स्ट्रक्चर का काम पूरा हो गया है। एसी लगाने का काम शेष बचा है। काम की देखभाल कर रहे लोगों ने बताया कि इसका काम जल्दी ही पूरा हो जाएगा।
भेजफ्रेश का संचालन टूटकी लैंप्स समिति करेगी। किसानों द्वारा उत्पादित ताजी सब्जी समेत खाद्य पदार्थ भी उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावे इसी परिसर में सीएससी केंद्र का भी संचालन किया जाएगा। लोग इसका भी लाभ ले सकेंगे। फिलहाल इस निर्माणाधीन भेजफ्रैश केंद्र पर किसानों के लिए धान के बीज बेचे जा रहे है।