---Advertisement---

वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

On: August 3, 2025 3:37 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता/डेस्क

रांची। राजधानी रांची के वरिष्ठ और प्रख्यात पत्रकार हरिनारायण सिंह का रविवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके पुत्र राकेश सिंह ने उनके निधन की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की, जिसके बाद पत्रकारिता जगत, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।

हरिनारायण सिंह ने चार दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने प्रभात खबर में वर्षों तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसके बाद हिंदुस्तान अखबार में संपादक के रूप में अपने लेखन और नेतृत्व से खास पहचान बनाई। वर्तमान में वे आज़ाद सिपाही समाचार पत्र में संपादक के पद पर कार्यरत थे।

उनके निधन को रांची सहित पूरे झारखंड की पत्रकारिता जगत ने एक अपूरणीय क्षति बताया है। खबर मिलते ही उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पत्रकारों, शुभचिंतकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक नेताओं का तांता लग गया है।

हरिनारायण सिंह की लेखनी सदैव जनहित, सामाजिक सरोकार और निष्पक्ष पत्रकारिता की मिसाल रही है। वे न केवल एक अनुभवी पत्रकार थे, बल्कि कई युवा पत्रकारों के मार्गदर्शक भी थे।

उनके निधन पर विभिन्न पत्रकार संगठनों, संपादकों और मीडिया संस्थानों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। पत्रकारिता जगत ने एक ऐसा स्तंभ खो दिया है जिसकी भरपाई कर पाना कठिन है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now