---Advertisement---

गुरुग्राम में सनसनीखेज वारदात: 11वीं के छात्र ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से क्लासमेट को मारी गोली, हालत गंभीर

On: November 9, 2025 7:59 PM
---Advertisement---

गुरुग्राम: शहर के सेक्टर-48 स्थित एक फ्लैट में शनिवार देर रात 11वीं कक्षा के छात्र द्वारा अपने क्लासमेट को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, गोली छात्र की गर्दन में लगी है और वह गंभीर रूप से घायल है। घायल छात्र का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाला छात्र अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया था। घटना के बाद मौके से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 70 कारतूस और एक जिंदा गोली बरामद की गई हैं। पुलिस ने मामले में दो नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया है और सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

झगड़े से बढ़ी रंजिश बनी वारदात की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं। करीब दो महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी छात्र ने रंजिश पाल ली थी। शनिवार की रात आरोपी ने अपने क्लासमेट को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। पहले तो पीड़ित ने मना किया, लेकिन आरोपी के जिद करने पर वह मिलने के लिए तैयार हो गया और खेड़की दौला टोल प्लाजा पर उससे मिला।

इसके बाद आरोपी छात्र, पीड़ित और एक अन्य सहपाठी साथ में खाना खाने गए और फिर सेक्टर-48 स्थित आरोपी के किराए के फ्लैट पर पहुंच गए। वहीं किसी बात पर फिर से कहासुनी हो गई और आरोपी छात्र ने गुस्से में आकर पिता की पिस्तौल से अपने सहपाठी पर गोली चला दी।

मां की शिकायत पर हुई एफआईआर

घायल छात्र की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आरोपी छात्र ने उनके बेटे को बहाने से घर बुलाया और बदले की नीयत से गोली मार दी। करीब दो महीने पहले मेरे बेटे का अपने दोस्त से झगड़ा हुआ था। उसी बात का बदला लेने के लिए उसने मेरे बेटे को बुलाया और एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर उस पर गोली चला दी।

पिता हैं प्रॉपर्टी डीलर, घर में रखी थी पिस्टल

पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं और मूल रूप से पातली गांव के निवासी हैं। उनके पास लाइसेंसी पिस्टल थी जो घर में रखी हुई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने बिना पिता की जानकारी के पिस्तौल उठाई और वारदात को अंजाम दिया।

फिलहाल पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और यह जांच की जा रही है कि हथियार तक नाबालिग की पहुंच कैसे हुई।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के पिता की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now