ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- सिल्ली थाना अंतर्गत बदालू निवासी मोहन बडाईक फर्जी नहर सिंचाई विभाग का कर्मचारी बन कर किसानों से लगभग 7 से 8 सालों तक फर्जी रसीद देकर अवैध वसूली किया करता था। सिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक सिल्ली थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि मोहन बडाईक अनुबंध पर दो महीना के लिए नहर सिंचाई विभाग के द्वारा कर्मचारी के रूप में सिल्ली में रखा गया था उसके दो महीना अनुबंध खत्म होने के बाद उनको विभाग के द्वारा कार्यरत से हटा दिया गया मोहन बडाईक ने काम से हटने के बाद भी सिल्ली किता गांव में किसानों के बीच जाकर फर्जी रशीद काटकर उनसे अवैध रूप से वसूली किया करता था साथ ही साथ अलग-अलग दस्तावेज मोहर बनाकर किसानों को दस्तावेज में लिखकर और मोहर लगाकर उनसे वसूली अलग-अलग जगह पर बुलाकर किया करता था। इसकी सूचना नहर सिंचाई विभाग को मिली ,सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के पदाधिकारी के द्वारा सिल्ली थाना में लिखित आवेदन देकर फर्जी मामला का केस दर्ज किया गया। जिसमें धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 (B) कांड के तहत प्राथमिक की अभियुक्त के ऊपर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।