---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: भारतीय मजदूर संघ ने दी जय नारायण शर्मा को श्रद्धांजलि

On: September 1, 2024 4:39 PM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: 1 सितंबर (रविवार) को मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, ट्रेड यूनिष्ट, जनसंघ काल से राजनीति में सक्रिय रहे श्रमिकों के शुभचिंतक, लेबर कानून के विशेषज्ञ स्व. जय नारायण शर्मा जी के स्मृति में भारतीय मजदूर संघ जिला सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में उनके निवास स्थान के समीप रोड- संख्या-7 वीर कुवार सिंह मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

जिसमें मुख्य रूप से स्व. जय नारायण शर्मा के सुपुत्र सतीश शर्मा,भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख जमशेदपुर अभिमन्यु सिंह जी, भा .म .स. के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक  षाड़ंगी, पूर्व संसद स्व. रुद्र प्रताप षाड़ंगी जी छोटे सुपुत्र पप्पू षाड़ंगी, एवं उनके भतीजा दयानंद पानी, भा. म. स. के जिला मंत्री केश्वर मिश्रा, आधेश्वर ठाकुर, चंद्रमा पांडे, डी एन सिंह, भरत प्रताप सिंह, सुरेंद्र शाव, जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, लक्ष्मण प्रसाद राय, जगदीश मंडल, अरविंद सिंह, प्रह्लाद मिश्रा, धर्मेंद्र राय, अभिलाष मिश्रा, श्रीमती बिंदु रानी, कृष्णा मिश्रा, अशोक सिंह,अनिल कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित हुए. सभा में उपस्थित सभी गणमान्य लोग शर्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए एवं दो मिनट का मौन के साथ संवेदना व्यक्त किए.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now