---Advertisement---

सरायकेला खरसावां: नए उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण,बोले जनहित..!

On: May 27, 2025 11:22 AM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नितीश कुमार सिंह ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से पदभार लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नितीश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर मजबूती से उतारना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने जिले के वर्तमान योजनाओं को और अधिक प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई.

उपायुक्त ने कहा कि यह जिला आदिवासी बहुल है यहां कई कंपनियां कार्यरत हैं लेकिन इसके साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा भी उतना ही अहम है. रोजगार सृजन और लोगों की आय बढ़ाना मेरी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कृषि क्षेत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले में कृषि को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे. गौरतलब है कि नितीश कुमार सिंह इससे पूर्व भी राज्य के विभिन्न जिलों में प्रशासनिक अनुभव प्राप्त कर चुके हैं और उनकी छवि एक जमीनी और जनसंवेदनशील अधिकारी के रूप में रही है. जिलेवासियों को अब उनसे विकास और जनहित की योजनाओं में नई ऊर्जा की उम्मीद है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now