ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला खरसावां:चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत कांडाधोरा तामुलिया से एक सनसनीखेज खबर आ रही है जहां एक पति ने अपनी पत्नी और 5 वर्षीय नाबालिग मासूम बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद वह फरार बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है फरार पति की तलाश में ताबड़तोड़ छापामरी जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायडीह सिलपीनदा निवासी सुकराम मुंडा ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी रविवारी सिंह और 5 वर्षीय बेटे गोलू मुंडा की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मौके वारदात पर मृतका के बिस्तर से एक ब्लेड बरामद हुआ है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि घरेलू विवाद के बाद सुकराम मुंडा ने ब्लेड से गला रेतकर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी।

कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार के मुताबिक पुलिस को सोमवार सुबह हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि आरोपी सुकराम मुंडा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर नजर रखे हुए है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है।

इस घटना से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इस जघन्य अपराध से स्तब्ध हैं और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपी को कानून के हवाले किया जाएगा।

घटना का कारण बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों नशे के आदि थे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और पति ने पत्नी और नाबालिक पुत्र की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।