रांची: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में ग्रीन होराइजन में आयोजित नागरिक बैठक एवं अभिनंदन कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ अभियान से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और घर-घर रोजगार सृजित होगा। लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा हर हाथ को काम मिलेगा।
सांसद सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रांची लोकसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम होंगे। 17 सितंबर को सुबह 9 बजे उनके आवास पर हवन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस अवसर पर चित्र प्रतियोगिता, 75 सफाई कर्मी, 75 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 75 नर्सों का सम्मान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, सोलर लाइट का उद्घाटन, 25 हजार जूट बैग, 25 हजार छाता तथा 50 हजार परिवारों में सुरक्षा लॉगबुक का वितरण किया जाएगा।
21 सितंबर को फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन मोराबादी से सुबह 7 बजे किया जाएगा, जिसमें 1000 से अधिक लोग साइकिलिंग करेंगे।
समिति अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि माहेश्वरी सभा द्वारा 2 अक्टूबर को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में सामूहिक शस्त्र पूजा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही अन्नपूर्णा सेवा, स्थायी पियाऊ, रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम भी होंगे।
संरक्षक अजय मारू ने जानकारी दी कि आगामी 11 अक्टूबर को स्व. सीताराम मारू की जन्म शताब्दी के अवसर पर भारत सरकार द्वारा जारी डाक टिकट का राज्यपाल के हाथों शुभारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर रांची विधायक सी.पी. सिंह ने सनातन धर्म को मजबूत करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में मारवाड़ी सहायक समिति, रांची गौशाला, माहेश्वरी सभा, मारवाड़ी युवा मंच, दिगंबर जैन पंचायत, श्रीरामलला पूजा समिति, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, मारवाड़ी सेन समाज, हनुमान मंडल, श्रीश्याम मित्र मंडल, नगरमल मोदी सेवा सदन, श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा ट्रस्ट, चिन्मय आश्रम सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश काबरा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रतीक मोर ने दिया। इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सी.पी. सिंह, अजय मारू, मुकेश काबरा, कुणाल अजमानी, चंद्रकांत रायपत, रविंद्र मोदी, प्रमोद सारस्वत, निरंजन शर्मा, संजय पोद्दार, संजय जायसवाल, राजन तिवारी, विजय ओझा, रतन अग्रवाल, मनीष लोधा, अमित चौधरी, राजीव सहाय, विकास मोदी, प्रतीक मोर, संतोष सेठ, नरेंद्र लखोटिया, शिवशंकर साबू, विजय अग्रवाल, राजू अग्रवाल, संजय सराफ, सोनू भारद्वाज, ओमप्रकाश शर्मा, अमर प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रांची: 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा ‘सेवा पखवाड़ा’, कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

