झारखंड सरकार कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय,ग्रासरूटस इनोवेशन इंटर्नशिप योजना और देखें
चुने हुए छात्रों को₹10000 दिए जाएंगे
रांची: झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक में 14 महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की खबर है। जिसमें खास कर गर्मी छुट्टी में प्रदेश के सरकारी और निजी विश्वविद्यालय के छात्रों को कला संस्कृति भजन और संगीत का प्रशिक्षण देने की योजना है। झारखंड ग्रासरूटस इनोवेशन इंटर्नशिप योजना के तहत राज्य के छात्र-छात्राओं को आठ हफ्तों का प्रशिक्षण देगी।
यह निर्णय मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने दी।
योजना के लिए चुने गए प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप की पूरी अवधि में सरकार 10 हजार रुपए का छात्रवृत्ति भी देगी। उन्हें पांच हजार रुपए का छात्रवृत्ति की पहली किस्त उनके ओरिएंटेशन कार्यक्रम के पूरा होने और इंटर्नशिप के दूसरे सप्ताह के बाद छात्र की ओर से शुरूआती विजिट की रिपोर्ट जमा करने के बाद दी जाएगी। वहीं इंटर्नशिप अवधि के अंत में योजना से संबंधित रिपोर्ट पांच हजार रुपये की दूसरी किस्त दी जाएगी। इंटर्नशिप की राशि छात्रों को डीबीटी के जरिए सीधे उनके खाते में दिया जाएगा। इस योजना का उददेश्य जमीनी स्तर पर पारंपरिक नई प्रथाओं और प्रौद्योगिकियों की पहचान करना है। साथ ही पता लगाना है कि किसी समुदाय विशेष की प्रथाओं को अन्य समुदायों की ओर से दोहराया जा रहा है या नहीं।
इस योजना को राज्य के सभी 4345 पंचायजों में लागू किया जाएगा। इसके लिए जमीनी स्तर पर स्थानीय जरूरतों की पहचान के लिए चार प्रशिक्षुओं का समूह बनाया जाएगा।
- Advertisement -