---Advertisement---

बिहार पुलिस के निलंबित ASI के घर से AK-47 समेत कई हथियार बरामद; STF ने दबोचा‌

On: June 7, 2025 1:26 AM
---Advertisement---

समस्तीपुर: शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना के सुल्तानपुर गंगा दियारा क्षेत्र में बिहार एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में निलंबित एएसआई सरोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके घर से अत्याधुनिक हथियार और बड़े पैमाने पर कैश मिला है।

पुलिस उसके ठिकाने से एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक बंदूक, चार मैगजीन और 130 कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा 1.40 करोड़ रुपए कैश, कई फर्जी मोहर और जमीन के कागजात जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग भी की गई थी, जिसका एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग से मुकाबला किया।

बिहार पुलिस के इस जवान को संदिग्ध गतिविधियों के कारण निलंबित किया गया था। 2008 बैच का जवान सरोज सिंह जहानाबाद में तैनाती के दौरान एसपी द्वारा निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी। उस पर मोहिउद्दीननगर थाने में पहले से 9 आपराधिक केस दर्ज हैं।

पुलिस ने सरोज सिंह के अलावा परशुराम सिंह, विश्वजीत सिंह, निशांत कुमार राय और मुन्ना यादव को भी गिरफ्तार किया है। बताया गया कि प्रिंस मुखिया और नवीन सिंह की हत्या की साजिश के लिए इन हथियारों को जुटाया गया था। इसकी जानकारी एसटीएफ को पहले ही मिल गई थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now