---Advertisement---

सरस्वती विद्या मंदिर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन, सैकड़ो कन्याओं का हुआ श्रृंगार व पूजन

On: October 5, 2024 1:40 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शारदीय नवरात्र के अवसर पर स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को कन्या पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर उँटारी महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी, विद्यालय समिति के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, सचिव रवि प्रकाश, सह सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद एवं समिति सदस्य सुनील चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मां दुर्गा के जीवंत रूप में बने कक्षा नवम की बहन आराधना कुमारी व कक्षा तृतीय के भैया अक्षय कुमार ने बाघ का रूप धारण किया।

प्रधानाचार्य द्वारा कन्याओं की महाआरती जगदंबा घर में दियरा बार आइनी हो… का गायन कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी को शॉल ओढ़कर तथा श्री बंशीधर राधा कृष्ण की तस्वीर व विद्यालय की वार्षिक प्रत्रिका उत्सर्ग भेंट कर सम्मानित किया गया।

सैकड़ो कन्याओं का हुआ श्रृंगार व पूजन

इसके बाद महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी सहित अन्य अतिथियों द्वारा सभी कन्याओं के पैर पखारे गए। उनका श्रृंगार किया गया तथा फल उपहार और द्रव्य की दक्षिणा भेंट किया। राजा पहाड़ी के पुजारी गोविंद पाठक द्वारा कन्याओं के पूजन हेतु लड्डू और पेड़ा की व्यवस्था की गई।

कन्या पूजन कार्यक्रम में कक्षा अरुण से प्रथम तक की सैकड़ो कन्याओं का पूजन किया गया। सभी बहनें कन्या रूप रूप में सज धज कर आई थी। जो बहुत ही आकर्षक व मनमोहक था।

विद्या मंदिर में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और संस्कृति का ज्ञान ही प्राप्ति होती है : रुक्मिणी

मौके पर मुख्य अतिथि रुक्मिणी कुमारी ने कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वहीं देवता वास करते हैं। नारी का सम्मान करके ही हम अपने समाज व देश को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्र के अवसर पर स्कूल परिसर द्वारा कन्या पूजन का आयोजन किया गया है यह बहुत ही खुशी की बात है।

उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में इस तरह का कार्यक्रम होने से बच्चों में निखार आता है। बच्चों को पढ़ाई केे साथ- साथ सभी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। सरस्वती विद्या मंदिर में यह कन्या पूजन एक अनोखी पहल है, इसे देखकर मैं भाव विभोर हो गई। विद्या मंदिर में ही शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और संस्कृति का ज्ञान ही प्राप्त होता है।

प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि कन्याओं का पूजन और उनका सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा है। सदियों से इसकी परंपरा चली आ रही है। अभिष्ठफल के लिए कन्याओं का पूजन जरूरी है। कन्या पूजन के बिना आदि शक्ति की पूजा सम्पूर्ण नहीं होती है। कुंवारी कन्याएं साक्षात योगिनी व ब्रह्मा विद्या है। यही श्रृष्टि की सृजनकर्ता तथा पालनकर्ता है।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में आचार्य कौशलेंद्र झा, नीरज सिंह, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव अविनाश कुमार, नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, सुजीत  दुबे, रूपेश कुमार, उमेश कुमार, अंकित जैन, अशोक कुमार, प्रसुन्न कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, सत्येंद्र प्रजापति,दिनेश कुमार, कृष्ण मुरारी, आचार्या नीति कुमारी, प्रियम्बदा, सुप्रिया कुमारी, रेणु पाठक, सलोनी कुमारी, नेहा द्वय, तन्वी जोशी, रंजना श्रीवास्तव, अंशु कुमारी,खुशबू सिंघल, पल्लवी जायसवाल और बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं