ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार से शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ ही मां शक्ति की आराधना का नव दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया। इस अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों, मंदिरों एवं घरों में लोगों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि पूर्वक कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती व नवाह परायण पाठ का शुभारंभ किया। जहां 9 दिनों तक मां शक्ति की आराधना की जाएगी। नवरात्र का महा अनुष्ठान शुरू होते ही सभी देवी मंदिरों दुर्गा सप्तशती के श्लोक या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता से गूंज उठा। शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही पूरा इलाका भक्ति में वातावरण से ओतप्रोत हो गया है।

चारों तरफ भक्ति गीतों का बयार गूंज रहा है। श्रद्धालुओं ने शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की आराधना के साथ पूजा अर्चना किया। इस दौरान पुष्प, अक्षत, रोली, चंदन, मिष्ठान्न, नैवेद्य के साथ भगवती की आराधना की गई। विधि विधान के साथ मिट्टी के कलश में गंगा जल, अक्षत, द्रव्य, हल्दी, पान, सुपारी आदि सामग्री डालकर मिट्टी की वेदी जौ मिलाकर कलश को स्थापित किया गया। फूल-माला के साथ ही नवग्रह, गौरी, गणेश, भैरव आदि की पूजा कर रोली, चंदन, सिंदूर आदि के साथ पूजन अर्चन किया गया। नवरात्रि को लेकर श्रद्धालु 9 दिनों तक व्रत रख मां दुर्गा की आराधना करते हैं। वहीं कुछ लोग नवरात्र के प्रथम और अंतिम दिन व्रत रखते हैं।

ज्योतिष कर्मकांडी पंडित सुमेश्वर तिवारी के अनुसार देवी इन 9 दिनों में पृथ्वी पर आकर अपने भक्तों को मनोवांछित फल देती है, इसलिए नवरात्रि माता भगवती की साधना का श्रेष्ठ समय होता है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री माता की पूजा अर्चना की जाती है। जो भक्तों को सुख सौभाग्य और शौर्य प्रदान करती है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पर देवी दुर्गा का पृथ्वी पर आगमन हाथी की सवारी के साथ होगा। हाथी पर माता का आगमन किस बात की ओर संकेत कर रहा है कि इस साल देश में सुख समृद्धि बढ़ेगी।

इन जगहों पर हो रहा दुर्गा पूजा का आयोजन..

शहर के चचेरिया स्थित नवयुवक क्लब,जय भामा शाह क्लब सब्जी बाजार, विश्व प्रसिद्ध बाबा बंशीधर मंदिर परिसर में स्थित फ्रेंड रॉक ग्रुप, जय जगदंबा क्लब जंगीपुर, जय हिंद नवयुवक किसान क्लब जंगीपुर बस्ती टोला,दुर्गा पूजा समिति पुराना स्टेट बैंक, बजरंग सेवा समिति हनुमान चौक भवनाथपुर रोड सहित विभिन्न जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।वही विभिन्न क्लबों द्वारा लाखों रुपए से बने पूजा पंडाल सजावट का कार्य जोरों से चल रहा है। वहीं मूर्ति निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।

दिन नवरात्रि दिन तिथि..

शारदीय नवरात्रि 2023 तिथियां 15 अक्टूबर– मां शैलपुत्री (पहला दिन) प्रतिपदा तिथि 16 अक्टूबर– मां ब्रह्मचारिणी (दूसरा दिन) द्वितीया तिथि 17 अक्टूबर – मां चंद्रघंटा (तीसरा दिन) तृतीया तिथि 18 अक्टूबर– मां कुष्मांडा (चौथा दिन) चतुर्थी तिथि 19 अक्टूबर– मां स्कंदमाता (पांचवा दिन) पंचमी तिथि 20 अक्टूबर– मां कात्यायनी (छठा दिन) षष्ठी तिथि 21 अक्टूबर– मां कालरात्रि (सातवां दिन) सप्तमी तिथि 22 अक्टूबर– मां महागौरी (आठवां दिन) दुर्गा अष्टमी 23 अक्टूबर– महानवमी, (नौवां दिन) शरद नवरात्र व्रत दशमी तिथि पारण 24 अक्टूबर– मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, (दशहरा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *