ख़बर को शेयर करें।

हरिद्वार: तरसेम सिंह मर्डर केस के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह बिट्टू को हरिद्वार में उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में देर कर दिया है। जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश जारी है।

बता दें कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बताया जा रहा है कि हरिद्वार के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह बिट्टू को ढेर कर दिया गया है।ख़बर के मुताबिक देर रात हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में ये एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के बीच ये मुठभेड़ हुई। जिसमें बाबा तरसेम की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को एसटीएफ ने मार गिराया।अमरजीत सिंह पर कई मामले दर्ज थे। अमरजीत सिंह ने ही तरसेम सिंह पर गोलियां चलाईं थी।

DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या को चुनौती की तरह लिया गया था। जिसके बाद से पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी। पुलिस ऐसे जघन्य अपराधियों से सख़्ती से निपटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *