शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– हिंदुत्व को बल देने के उद्देश्य और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर जनजागरण के लिए विश्व हिंदू परिषद की इकाई बजरंग दल की ओर से देशव्यापी भव्य शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शौर्य जागरण यात्रा श्री बंशीधर नगर पहुंची। यहां विहिप व बजरंग दल की ओर से श्री बंशीधर मंदिर प्रांगण से शुक्रवार को शौर्य जागरण रथ का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले रथ की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। जो बंशीधर मंदिर प्रांगण से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली।

यात्रा का सबसे मुख्य आकर्षण चार पहिया वाहन में बने रथ में स्थापित भगवान राम की प्रतिकृति थी। मुख्य मार्ग 75 से बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हो मोड़ से होकर भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंच कर समापन किया गया। इसके बाद यह यात्रा गढ़वा की ओर रवाना हो गई।

याात्रा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, हर घर भगवा छाएगा, रामराज फिर आएगा, अयोध्या नगरी जाएंगे राम मंदिर वहीं बनाएंगे, जय हनुमान आदि के उद्घोष के साथ तिरंगे झंडे और भगवा झंडो से नगर भगवामय कर दिया। यात्रा में शामिल रामरथ के आगे विद्वान संत महात्मा और उसके पीछे-पीछे राम भक्त एवं दुर्गा वाहिनी की बहने अपने हाथों में तलवार लेकर जय श्री राम के नारा लगाते हुए चल रहे थे।

वही डीजे की थाप पर धार्मिक गीतों पर युवा वर्ग नाचते गाते शौर्य जागरण यात्रा में चल रहे थे। बताते चले कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इसके अलावा देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले वीर शहीद, मुगलों से संघर्ष करने वाले और यूनानियों से लोहा लेने वाले वैसे शहीदों के बलिदान को आज के दिन याद करके लोगों को उनके सुर गाथा को पहुंचना ही मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप देव व विभागीय मंत्री कुमार गौरव ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य वर्तमान में सनातन संस्कृति पर हो रहे प्रहार और बढ़ती विघटनकारी शक्तियों से राष्ट्र को सुरक्षित करने सामाजिक समरसता संगठन शक्ति का निर्माण करना और युवाओं में सेवा सुरक्षा और संस्कार के साथ-साथ राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरे हिंदुओं को जगाने का काम करेगा यात्रा के माध्यम से सनातन धर्म की रक्षा की यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
