शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– श्री सर्वेश्वरी समूह नगर ऊंटारी में शिवलिंग एवं चरण पादुका स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर पूज्य गुरुपद बाबा संभव राम जी ने समाधि स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना कर 24 घंटे के अखंड कीर्तन का शुभारंभ किया।
श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ “अघोरा ना परो मंत्र नास्ति तत्वं गुरु परम” का जाप किया और भक्ति रस में सराबोर होकर झूमते-गाते हुए कीर्तन में भाग लिया। इस पावन दिवस पर समूह द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ अर्जित किया।

समाज सेवा की मिसाल कायम करते हुए समूह द्वारा निःशुल्क साड़ी वितरण भी किया गया, जिससे अनेक लोगों को लाभ मिला। इस पवित्र आयोजन में समूह के कई गणमान्य सदस्य एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
