---Advertisement---

मझिआंव: महाशिवरात्रि पर प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना व महारुद्र यज्ञ का होगा आयोजन

On: October 31, 2025 9:47 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक रोड, चंदरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में श्री श्री 1008 श्री केशवनारायण दास बाबाजी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिव मंदिर के पूर्ण निर्माण, महारूद्र यज्ञ तथा शिवलिंग स्थापना से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एक विशाल शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य भगवान शिव की पूजा-अर्चना के माध्यम से क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करना है।

इस बैठक में पूजा समिति के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया:

पूजा समिति पदाधिकारी:

अध्यक्ष: सुनील कुमार सिंह

उपाध्यक्ष: मारुतीनन्दन सोनी, संजीव सिंह, अरविन्द सिंह

कोषाध्यक्ष: मथुरा प्रसाद गुप्ता

उपकोषाध्यक्ष: सचित सिंह

सचिव: सुबोध प्रसाद

सदस्य: अभिमन्यु सिंह, विक्की सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, लव कुमार पाण्डेय, गोल्डन सिंह, अमित कुमार दुबे एवं अन्य


कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण:

महारूद्र यज्ञ: भगवान शिव की कृपा प्राप्ति हेतु विशेष यज्ञ का आयोजन

शिवलिंग स्थापना: भव्य शिवलिंग की स्थापना एवं विधि-विधान से पूजा

आध्यात्मिक कार्यक्रम: भजन-कीर्तन एवं धार्मिक प्रवचन से भक्तिमय वातावरण


पूजा समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर यज्ञ एवं पूजा-अर्चना में सम्मिलित होने की अपील की है, ताकि भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now