ख़बर को शेयर करें।

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की है और शिव मंदिर बनाने के लिए अपनी एक बिस्वा जमीन गांव को दे दी है। दरअसल मुस्लिम परिवार की जमीन पर बाउंड्री वॉल देने के लिए नींव की खुदाई हो रही थी। इस दौरान जमीन के अंदर एक शिवलिंग मिला। देखते देखते वहां पर ग्रामीणों की पूरी भीड़ इकट्ठा हो गई और शिवलिंग की पूजा-अर्चना शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, यह जमीन धपरी गांव निवासी सकलैन हैदर नामक व्यक्ति की थी, जिसे उन्होंने रजिस्ट्री के माध्यम से अपने रिश्तेदार अख्तर अंसारी को दी थी। जब अख्तर अंसारी उस जमीन पर बाउंड्री वॉल की खुदाई करवा रहे थे, तभी जमीन से एक शिवलिंग प्रकट हुआ। यह खबर तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शिवलिंग मिलने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शिवलिंग को अस्थाई रूप से गांव के एक पास के मंदिर में रखवाया गया। ग्रामीणों की मांग थी कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, वहीं एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाए। ग्रामीणों की भावना का सम्मान करते हुए सकलैन हैदर और उनके परिवार ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी निजी जमीन गांव को दान देने का फैसला लिया। सकलैन हैदर ने बताया कि वह इस गांव में वर्षों से रहते हैं और सभी त्योहारों को मिल-जुलकर मनाते हैं। यह निर्णय उन्होंने आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना से लिया है। सावन के तीसरे सोमवार को गांव की महिलाओं ने शिवलिंग को फिर से उसी स्थान पर स्थापित किया जहां वह मिला था। अब वहां नियमित रूप से पूजा-पाठ, जलाभिषेक और भजन-कीर्तन हो रहा है। आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु यहां आकर पूजा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *