रांची :-हेमंत सोरेन की सरकार बीते पांच सालों से सिर्फ झूठे वादे और मुंगेरी लाल के हसीन सपने झारखण्ड की जनता को दिखाई है। झारखण्डी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ की है। आज भी योजनाओं के नाम के सपने दिखा रही है।
हम सभी को मिलकर युवा विरोधी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है, जिसने बड़े – बड़े वायदे करके युवाओं को प्रशासन से पिटवाने का काम किया है।
युवा अपने हक और रोजगार की लड़ाई के लिए राँची चलें…!!हेमंत सरकार के खिलाफ 23 अगस्त को होने वाली अक्रोश रैली के बारे में श्री मिसिर कुजूर जी ने कहा हेमंत सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए सरकार के आंखिरी समय में मैया योजना ले कर आई है!
राज्य में हेमंत की सरकार पूरे तरह से बिफल रही है अपने चुनावी वादे के अनुसार ना तो वो पारा टीचर को स्थाई किया ना ही रसोया को स्थाई किया चंपई सोरेन को भी जेल से निकलते ही कुर्सी का लालच में आसन अपने ले लिया बेरोजगारी भत्ता के नाम पर फॉर्म युवाओं को बेवकूफ बनाने का काम किया!