---Advertisement---

तुपुदाना में ‘श्री 1008 मद् भागवत कथा ज्ञान विश्व शांति महायज्ञ’ 18 जनवरी से, तैयारी पूरी

On: January 16, 2026 11:53 PM
---Advertisement---

रांची: रांची के तुपुदाना (हटिया) में श्री 1008 मद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान 108 कुंडीय विश्व शांति महायज्ञ का भव्य आयोजन 18 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 25 जनवरी तक चलेगा। इस सात दिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ेगी।

यह कार्यक्रम यज्ञ आचार्य शशि भूषण उपाध्याय एवं समस्त नगर निवासी के सहयोग से हो रहा है। इस भक्तिमय कार्यक्रम में कथावाचक पूजनीय आरती पाठक भक्तों को भावगत कथा का अमृतपान कराएंगी। वहीं सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। यज्ञ आचार्य शशि भूषण उपाध्याय व आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम स्थल पर भव्य स्टेज बनाया जा रहा है। जो काफी सुंदर होगा। वहीं कार्यक्रम स्थल के ठीक बगल में बड़ी संख्या में 108 कुंडीय हवन कुंड बनाये गए हैँ। आने वाले भक्तजनों को बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। जो बाहर से भक्त जन आएंगे उनके लिए ठहरने की व्यवस्था है साथ ही सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गए है। अधिक अधिक संख्या में भक्त शामिल हो सके इसके लिए प्रचार वाहन भी लगाए गए हैँ।

कार्यक्रम की रुपरेखा व पूजन प्रक्रिया

18 जनवरी सुबह 9 बजे से कलश यात्रा, शोभा यात्रा, नगर भ्रमण, एवं रथ यात्रा चंद्रशेखर के लिए प्रस्थान करेगी वहीं दोपहर 3 बजे से संध्या 6 बजे तक कथावाचक पूजनीय आरती पाठक के द्वारा महा भागवत कथा का पाठ किया जायेगा। संध्या 6 बजे से आरती एवं भोग वितरण कार्यक्रम। प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक वैदिक पूजन और दोपहर 3 से संध्या 6 बजे तक महा भागवत कथा एवं भोग वितरण।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now