झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज मैदान में श्री बंशीधर स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित डे कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन–2 के तहत रविवार को प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में प्रशासन एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार एकादश को 73 रन से पराजित कर विजेता कप अपने नाम किया। यह मैच 12-12 ओवरों का खेला गया। मैत्रीपूर्ण मैच का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव, झामुमो नेत्री किरण कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

टॉस जीतकर प्रशासन एकादश के कप्तान उपेंद्र कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अनुज सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 112 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं प्रभात ने 42 रनों का अहम योगदान दिया। पत्रकार एकादश की ओर से लाजवाब गेंदबाजी करते हुए शुभम जायसवाल ने दो ओवर में 5 विकेट झटके। वही श्यामबच्चन ने 1 विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी पत्रकार एकादश की टीम 12 ओवर में 118 रन पर ही सिमट गई। पत्रकार एकादश की ओर से बबलू ने 56 रन, रंजीत ने 16 रन, नीलू चौबे ने 11 रन और प्रवीण ने 10 रन बनाए।
मैच के बाद विजेता टीम के कप्तान उपेंद्र कुमार को शारदा महेश प्रताप देव एवं किरण देवी ने ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा टीम भावना मजबूत होती है। उन्होंने बताया कि यह मैत्री मैच युवाओं को नशे से दूर रखने और आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से नगर, केतार, भवनाथपुर एवं धुरकी के थाना प्रभारी उपस्थित थे। मौके जीवन हॉस्पिटल एवं एमके इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक अभिमन्यु सिंह, बिरला ओपन माइंड्स के निदेशक मनीष सिंह, आयोजन समिति के सदस्य अमन, विकास, राहुल, विवेक, रोहित, नवीन, संदेश, गोलू, दीपक समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।














