---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर: जरूरतमंदों की बचे जान, पुलिस समेत 11 लोगों ने किया रक्तदान

On: September 26, 2023 1:50 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अनुमंडल मुख्यालय में स्थित ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी, अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर गोकुल प्रसाद एवं रत्नेश कुमार राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेडिकल टीम के द्वारा सबसे पहले रक्तदान शिविर में आए स्वैच्छिक रक्तदाताओं के ब्लड ग्रुप की जांच की गई। फिर स्वस्थ पाए जाने के बाद रक्तदान की अनुमति दी गई। शिविर में पुलिस समेत अन्य कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक गोकुल प्रसाद, नगर पंचायत के नगर प्रबंधक रवि कुमार, प्रणय मंदिलवार, 108 एंबुलेंस के चालक मनोज कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के सहायक दीपेश राज तमांग, बीटीटी अमित कुमार, भवनाथपुर निवासी सौरभ सुमन जायसवाल, बरडीहा निवासी इदरीस अंसारी, जंगीपुर निवासी हंसराज किष्टटोपा ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया।

इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि कई बीमारियों से निजात पाने के लिए ब्लड एकत्रित करने की अधिक आवश्यकता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त की कमी को सिर्फ रक्त से ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि खून के जान से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, कुछ लोग सोचते हैं कि रक्तदान से कमजोरी आती है, ऐसा नहीं है स्वस्थ इंसान तीन माह पर रक्तदान कर सकता है। एसडीपीओ ने कहा कि अब तक वे लोग लोगों की सुरक्षा हथियारों के बल पर करते हैं, लेकिन आज रक्तदान कर ऐसा महसूस हो रहा है कि हम अपना खून देकर दूसरों की जान भी बचा सकते हैं।

रक्तदान करने से दूर होती हैं कई बीमारियां, सभी को करना चाहिए : गोखुल प्रसाद

रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपाधीक्षक डॉ गोखुल प्रसाद ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है। रक्तदान कर न केवल किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, बल्कि कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है। एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए रक्तदान करें। दूसरे लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रधान सहायक राजेश कुमार सिन्हा, अकाउंट मैनेजर करुणा कुमारी, आयुष चिकित्सक रजिया खातून, एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद, शशि कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग कर्मी उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now