श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :- गढ़वा रोड-चोपन रेल खंड पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से पश्चिम दिशा की ओर पुरनानगर ग्राम के पास शनिवार की सुबह मालगाड़ी के चपेट में आने से थाना क्षेत्र के पूरनानगर निवासी स्व रामायण मेहता का पुत्र अशोक मेहता 42 वर्ष की मौत हो गई। घटना रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पश्चिम दिशा के पास पोल संख्या 39/22 पर घटा। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सब दिन अशोक मेहता सुबह उठ कर अपने घर के सामने रेलवे ट्रैक के दूसरी ओर शौच के लिए जाते थे। शनिवार को भी सुबह लगभग 5 बजे उठ कर शौच के लिए निकले थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक डाउन मालगाड़ी के चपेट में आ गए जिससे उनका बाया पैर कट गया। घटना की सूचना के बाद परिजन उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। लोगो ने बताया की अशोक मेहता को कम सुनाई देता था।