श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते हुए मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड के सभी मतदान केंद्र वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक किया. बैठक में उपस्थित एल.आर.डी.सी मो0 अब्दुश शमद ने प्रधानाध्यापकों से मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से मतदान केंद्रों पर रैम्प,बिजली,पानी,शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि उक्त कार्य कराने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसकी जानकारी देंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं से सबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी विकास जायसवाल, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा, सुधीर चौबे,अविनाश कुमार,अखिलेश प्रसाद,रमेश प्रसाद,संजय कुमार,सुजीत कुमार यादव,नीलम पांडेय,संध्या कुमारी,अनूप कुमार विश्वकर्मा, विनोद ठाकुर,ज्ञान प्रकाश,निर्मल कुमार,राजनाथ राम,चंद्रदेव राम सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.