शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :– नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के उद्घोष के साथ ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। विश्व प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण बंशीधर मंदिर में जैसा ही रात 12:00 बजे, भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ तो मंदिरों में नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की नारे गूंज उठे। वहीं श्रद्धालुओं ने ताली,घंटा, ढोल नगाड़े बजा कर भगवान का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान मंदिर में आचार्य श्रीकांत मिश्रा, सतनारायण मिश्रा व विद्वान आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चना कर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया। इसके बाद पालकी में बैठे भगवान से कृष्ण को श्रद्धा भाव से झूला झुलाया।

तत्पश्चात पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, मानवेंद्र प्रताप देव बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाया तथा विश्व कल्याण एवं श्री बंशीधर नगर में अमन चैन की शांति की कामना की। बताते चलें कि बंशीधर मंदिर के चारों तरफ श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी है। श्रद्धालुओं को रात्रि 10 बजे तक ही मंदिर में प्रवेश करने दिया गया। उधर जन्मोत्सव से पूर्व श्री धाम वृंदावन से आए कथावाचक श्री स्वामी पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती जी महाराज को पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव,राजेश प्रताप देव ने अंग वस्त्र पहनाकर कर सम्मानित किया।
