ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

गढ़वा :– गढ़वा मंडल कारा (जेल) में विचाराधीन कैदी की सदर अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी टीवी की बीमारी से ग्रसित था। छः माह पूर्व साइबर एक्ट के मामले में 4 दिसंबर माह में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। घटना के बाद जेल प्रबंधन जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चचेरिया गांव निवासी स्व रामनाथ साव के 34 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार पिछले वर्ष दिसंबर माह से गढ़वा जेल में बंद था। गढ़वा मंडल कारा में विचाराधीन कैदी अखिलेश कुमार की तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह टीवी बीमारी से पीड़ित था। बताया जा रहा है कि मृतक अखिलेश का वक्त जेल से ज़्यादा सदर अस्पताल में ही गुजरा क्योंकि उसे टीबी का मरीज बताया जा रहा है। आज जब उसकी मौत हुई तो उसका कारण भी टीबी ही बताया जा रहा है। लेकिन फिर भी जेल प्रबंधन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।