शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश जी को सर्वप्रथम माना गया है,उसके बाद ही कोई पूजा अर्चना या शुभ कार्य की शुरुआत होती है। श्री बंशीधर नगर में गणेश चतुर्थी उत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। शहर के चेचरिया में दो स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। पूजा कमिटी में मुख्य रूप से युवक व युवतियों द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल व गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है। भगवान गणेश की प्रतिमा को विशेष श्रृंगार किया गया है।
