सिल्ली :- जय श्री राम कमेटी मुरी सिल्ली के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे हर्षोल्लास के साथ श्री राम शोभायात्रा निकाला गया। बताते चले की यह शोभायात्रा ग्राम विकास स्कूल से पैदल चलकर छोटा मुरी ‘ए’ टाइप बजरंगबली मंदिर के समीप पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा में भक्तजन जय श्री राम, हर हर महादेव इत्यादि का नारा लगा रहे थे। शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पर चना, गुड़ ,शरबत की व्यवस्था की गई थी जिसका भक्तजनों ने आनंद उठाया। शोभायात्रा में महिलाओं की संख्या भी काफी थी। भक्तजन काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। शोभायात्रा में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी सम्मिलित थे। शोभायात्रा के दौरान प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त नजर आई। इस मौके पर नकुल महतो, कमलेश दुबे, प्रवीण पांडे, भरत कुमार ठाकुर, राकेश सिन्हा, रमेश राय, तुलसी हजाम, संदीप पाठक, चंद्र मोहन महतो, शिशुपाल महतो, राजेश यादव, शर्मानंद यादव समेत सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।