रांची :-श्री सर्वेश्ववरी समूह ,रांची शाखा ने वृक्ष रोपण एवं पर्यावरण वचाओ अभियान के अंतर्गत कल 4 अगस्त 2024 को राजधानी रांची, कांके के संग्रामपुर गाँव में ग्राम देवी मंडप में पूजा अर्चना कर लगभग 240 पौधों का वितरण सह पौधा रोपण का कार्य किया।
साथ ही साथ आँगन बड़ी हनुमानजी मंदिर में गोष्ठी का आयोजन कर सर्वेश्ववरी समूह के अधिकारियों ने ग्रामीणों को वृक्ष रोपण व संरक्षण की जानकारी दी । इसके महत्व पर प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग और उत्साह देखा गया,जहाँ भिन्न-भिन्न प्रकार के पौधों का वितरण हुआ।
ग्रामीणों व वार्ड सदस्य श्री कैलाश मुंडा और अशोक मुंडा इत्यादि लोगों ने उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्र का अपने आप में अनूठा कार्यक्रम बताया है और भविष्य में भी ऐसे जनोपयोगी समाजिक काम करने का आग्रह समूह से किया।कार्यक्रम में गाँव के दिलीप पाहन भी मौजूद रहे ।