---Advertisement---

अंतरिक्ष में परचम लहराकर भारत लौटे शुभांशु शुक्ला, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत; पीएम मोदी से होगी मुलाकात

On: August 17, 2025 7:54 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट और भारत का नाम अंतरिक्ष में रोशन करने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रविवार को अपने ऐतिहासिक 18 दिवसीय एक्सिओम-4 मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद स्वदेश लौट आए। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया।


स्वागत समारोह में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उनकी पत्नी कामना शुक्ला और बेटे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जैसे ही शुक्ला विमान से बाहर आए, लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और “भारत माता की जय” के नारों से उनका अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री से करेंगे भेंट

दिल्ली पहुंचने के बाद ग्रुप कैप्टन शुक्ला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे और मिशन से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके बाद वह अपने गृहनगर लखनऊ जाएंगे। 22 और 23 अगस्त को वह पुनः दिल्ली लौटकर राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भाग लेंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट में व्यक्त की भावनाएं

भारत लौटने से ठीक पहले शुक्ला ने विमान से एक मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की और लिखा— “भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ रही हैं। मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख हो रहा है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार बन गए। लेकिन अब अपने दोस्तों, परिवार और देशवासियों से मिलने और अपने अनुभव साझा करने का बेसब्री से इंतजार है।”

पहला भारतीय बने आईएसएस पर पहुंचने वाले

गौरतलब है कि जून 2025 में शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। वे तीन अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुए थे और 26 जून को ISS पर पहुंचे थे। लगभग तीन सप्ताह के प्रवास के बाद 15 जुलाई को सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटे।

किए 60 से अधिक प्रयोग

18 दिनों के इस ऐतिहासिक मिशन के दौरान उन्होंने और उनकी टीम ने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए। इन प्रयोगों में माइक्रोग्रैविटी में जीवन विज्ञान, चिकित्सा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और पृथ्वी अवलोकन से जुड़े अहम अध्ययन शामिल थे।

एक साल का कठोर प्रशिक्षण

इस मिशन के लिए शुक्ला ने अमेरिका में एक वर्ष तक कठोर प्रशिक्षण लिया। इसी के बाद उन्हें एक्सिओम स्पेस और नासा के सहयोग से आयोजित एक्सिओम-4 मिशन के लिए चयनित किया गया।

शुभांशु शुक्ला की इस उपलब्धि ने भारत को वैश्विक अंतरिक्ष मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित कर दिया है। अब देशभर में लोग उन्हें “स्पेस हीरो” और “भारत का गर्व” कहकर सम्मानित कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now