---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में खुला सिद्धि नेत्रालय, विधायक भानु ने किया उद्घाटन,बोले – संचालक व्यावसायिक रूप में ना देकर सेवा भाव में कार्य करें : भानु

On: October 10, 2024 11:19 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शहर के भवनाथपुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के निकट सिद्धि नेत्रालय के नए शाखा का उद्घाटन गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात अस्पताल के संचालक डॉ यशवंत कुमार ने गुलदस्ता देकर तथा भगवा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने पूरे अस्पताल का जायजा लिया।

मौके पर विधायक भानू प्रताप शाही कहा कि श्री बंशीधर नगर जैसे छोटे शहर में सिद्धि नेत्रालय की शाखा खुलने से स्थानीय लोगों को आंखों से संबंधित इलाज के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। इस तरह के हॉस्पिटल का यहां आवश्यकता थी। उन्होंने संचालक से हॉस्पिटल में सेवा भाव से कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसे व्यवसायिक रुप ना देकर सेवा भाव से कार्य करें ताकि लोगों को इस हॉस्पिटल की सेवा मिल सके। उन्होंने रजिस्टर्ड डॉक्टर से ही ऑपरेशन कराने का भी दिशा निर्देश दिया।

नेत्रालय संचालक डॉ यशवंत यादव बताया कि जांच केंद्र पर मोतियाबिंद, कमजोर नजर, पुतली के रोग, भैंगापन, रेटिना, न्यूरो ऑप्थोलमोलॉजी, पानी आना, रात्रि नेत्र दोष, आंखों में लाली आना, नासूर होना, पलक का कम खुलना, पर्दे की जांच एवं ईलाज नवजात व छोटे बच्चों के नेत्र रोग संबंधी बीमारियों का ईलाज किया जाएगा। अस्पताल में चित्रकूट के आंख के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन से पूर्व गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार चौबे द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराया गया।

मौके पर शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह सोनू, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, युवा समाजसेवी राजा सिंह, मुखिया मूंगा साह,सोनू गुप्ता,शैलेश शुक्ला,विनीत कुमार शरद, भगत दयानंद यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं