गढ़वा: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत गढ़वा जिले में अधिक से अधिक मतदान हो इसी उद्देश्य को लेकर समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान सभी से अपील किया गया कि आगामी 13 नवम्बर को गढ़वा जिले के सभी मतदाता जागरूक मतदाता के रूप में अपने-अपने बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, ताकि जिले में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। यह अभियान जिले के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कर सभी मतदाताओं से वोट डालने के लिए आह्वान किया गया।
