---Advertisement---

गढ़वा: मतदाता जागरूकता को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान

On: October 30, 2024 1:59 PM
---Advertisement---

गढ़वा: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत गढ़वा जिले में अधिक से अधिक मतदान हो इसी उद्देश्य को लेकर समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान सभी से अपील किया गया कि आगामी 13 नवम्बर को गढ़वा जिले के सभी मतदाता जागरूक मतदाता के रूप में अपने-अपने बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, ताकि जिले में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। यह अभियान जिले के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कर सभी मतदाताओं से वोट डालने के लिए आह्वान किया गया।

साथ ही पहले मतदान, फिर कोई काम करने का मंत्र भी दिया। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त -सह- एमसीसी कोषांग पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता -सह- प्रशिक्षण कोषांग पदाधिकारी राज महेश्वरम, स्वीप नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा समेत अन्य पदाधिकारी, सभी कार्यालय प्रधान व कर्मियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आगामी निर्धारित मतदान तिथि 13 नवंबर 2024 को गढ़वा करेगा मतदान स्लोगन के साथ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now