ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- सिल्ली स्वास्थ्य विभाग के तम्बाकू नियंत्रण सेल ने बुधवार को सिल्ली बाजार, बस स्टैंड व‎ सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग‎ अभियान चलाया। टीम में शामिल बीडीओ रेणु बाला, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ‎ सिल्ली बजार में पान ठेले एवं परचुन दुकानों की जांच की ।


प्रखंड विकाश पदाधिकारी
रेणु बाला ने दुकानदारों व लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू का सेवन न करने और न बेचने के लिए कहा।
वही चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों‎ के बारे में जागरूक किया। दुकान चला रहे‎ दुकानदारों को बीड़ी,‎ सिगरेट, गुटखा की बिक्री न करने‎ की चेतावनी दी। इस दौरान टीम ने कोटपा‎ एक्ट के तहत 5 दुकानदारों के‎ चालान काटे और 1000 रुपये जुर्माना‎ वसूल किया। इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शशि भूषण चौबे,
लिपिक संजीव कुमार महतो आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *