सिल्ली:- सिल्ली पुलिस ने हजाम गांव निवासी लक्ष्मी देवी उम्र 55 वर्ष पति गौरी प्रसाद सिंह मुंडा के लिखित आवेदन के आधार पर भानु प्रताप सिंह मुंडा, उम्र 25 वर्ष, पिता स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण सिंह मुंडा और पार्वती देवी, उम्र 58 वर्ष, पति स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण सिंह मुंडा, बसंतपुर ठाकुर टोला निवासी को सोमवार के दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। लक्ष्मी देवी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया कि उसकी बेटी पूजा रानी देवी, उम्र 23 वर्ष को शनिवार के दिन उसकी सास एवं रिश्तेदार के द्वारा मारपीट कर हत्या कर दिया गया है। इसके आलोक में सिल्ली पुलिस ने कांड संख्या 50/ 2024 धारा 304 (बी)/ 34 भादवि के तहत दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी मोहित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार मोदी, आरक्षी दीपक टोप्पो एवं मुकेश रजवाड़ शामिल रहे।