सिल्ली :- वरिय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशानुसार सिल्ली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम रांची–पुरुलिया मुख्य मार्ग पर सिल्ली थाना गेट के सामने एंटी–क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व सिल्ली थाना के अवर निरीक्षक विकास रजक कर रहे थे।अभियान के दौरान गुजरने वाले दोपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। पुलिस टीम ने हेलमेट, वाहन दस्तावेज, वाहन संख्या, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, ऑनर बुक सहित सभी आवश्यक कागजात की जांच की। कई वाहन मालिक अधूरे दस्तावेज लेकर चलते पाए गए, जिन्हें पुलिस द्वारा आवश्यक कागजात हमेशा साथ रखने और हेलमेट पहनकर चलने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर आगे कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान के दौरान सशस्त्र बल के जवान भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में ट्रैफिक अनुशासन और अपराध नियंत्रण को मजबूत करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
सिल्ली पुलिस ने की एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान,हेलमेट एवं दस्तावेज की जांच










