सिल्ली : रांची पुरुलिया पथ पर सिल्ली साहेब बांध के समीप से पिस्का जाने वाली सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। सड़क पर आवागमन कर रहे लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो रहे हैं। सड़क मरम्मती को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभाग के अधिकारी भी बेपरवाह बने हैं। पुनदाग बस्ती से रांची पुरुलिया पथ तक कई घातक गड्ढे भी बन गए है जो बारिश के कारण पानी से भर गया है । जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सिल्ली पिसका तक लगभग सात किमी लंबी पक्की सड़क पर भी अनेक स्थानों पर गड्ढे होने से गिट्टियां बिखर गई हैं। गड्ढों में बाइक सवार असंतुलित होकर गिर जाते हैं, जिससे कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इसकी शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक गड्ढों को भरा नहीं गया। प्रखंड के पिस्का, जारु, खेरडीह, मेदनी, गढ़गांव, खापचाबेड़ा, मोदिडीह, जातरा के ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय, रेलवे स्टेशन एवं सिल्ली बजार तक आवागमन की सबसे प्रमुख मार्ग है। इस रस्ते से स्कूली बच्चे सहित जरुरी कार्य से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। दिक्कत झेल रहे लोगों ने सड़क के गड्ढों को भरकर मरम्मत कराने की मांग किया है।