ख़बर को शेयर करें।

सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने लेवी के रुपए के साथ एक महिला सहित 5 पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से लेवी के 54,400 रुपए भी बरामद किये गये हैं। साथ ही 2 बाइक और 5 मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है। ये उग्रवादी रामरेखा धाम के बीच सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी से लेवी वसूलने के लिए आये थे। इसी क्रम में कंपनी के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और लेवी वसूलने आये सभी उग्रवादियों को सरई पानी जंगल में गिरफ्तार कर लिया।