---Advertisement---

सिमडेगा: जंगली हाथियों से हुए नुकसान को लेकर भाजपा नेता ने ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

On: August 6, 2024 8:21 AM
---Advertisement---

ठेठाई टांगर/सिमडेगा:भाजपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र श्री सुजान मुंडा कोनपाला मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुवे दुमकि पंचायत के छुरिया और छुरिया धाम पहुंचे जहां उन्हें सूचना मिली थी की बीते साल 17 दिसंबर को छुरिया धाम परिसर में स्थित मंदिर के पुजारी लहरु पुजारी के घर को करीब 18 से 20 की संख्या में जंगली हाथियों ने आकर घर को घेर लिया था और पूर्ण रूप से घर को ध्वस्त कर ग्रामीणों के द्वारा मंदिर में दान किए गए 3 क्विंटल चावल और 1 क्विंटल 60 केजी धान को बर्बाद कर दिए थे। सुजान मुंडा ने छुरिया धाम पहुंचकर सर्वप्रथम मंदिर में दर्शन किया और क्षेत्र की जनता की सुख शांति और किसानों के लिए अच्छी फसल की ईश्वर से कामना किया। उसके बाद गांव के ग्रामीणों और मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया।

उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुवे डीएफओ सिमडेगा और वन क्षेत्र पदाधिकारी बोलबा के नाम मुआवजा दिलाने हेतु लिखित आवेदन दिया है। सुजान मुंडा ने वन क्षेत्र पदाधिकारी से दूरभाष पर बात किया और जल्द घर का निर्माण और मुआवजा देने हेतु कारवाई करने की बात कर जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

मौके पर मंडल अध्यक्ष कोनपाला विजय महतो,महिला मोर्चा के पार्वती देवी,सहित गांव के ग्रामीण और मंदिर समिति के पुजारी,परशुराम मांझी, इंदर  साव  आदि उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें