ख़बर को शेयर करें।

ठेठाई टांगर/सिमडेगा:भाजपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र श्री सुजान मुंडा कोनपाला मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुवे दुमकि पंचायत के छुरिया और छुरिया धाम पहुंचे जहां उन्हें सूचना मिली थी की बीते साल 17 दिसंबर को छुरिया धाम परिसर में स्थित मंदिर के पुजारी लहरु पुजारी के घर को करीब 18 से 20 की संख्या में जंगली हाथियों ने आकर घर को घेर लिया था और पूर्ण रूप से घर को ध्वस्त कर ग्रामीणों के द्वारा मंदिर में दान किए गए 3 क्विंटल चावल और 1 क्विंटल 60 केजी धान को बर्बाद कर दिए थे। सुजान मुंडा ने छुरिया धाम पहुंचकर सर्वप्रथम मंदिर में दर्शन किया और क्षेत्र की जनता की सुख शांति और किसानों के लिए अच्छी फसल की ईश्वर से कामना किया। उसके बाद गांव के ग्रामीणों और मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया।

उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुवे डीएफओ सिमडेगा और वन क्षेत्र पदाधिकारी बोलबा के नाम मुआवजा दिलाने हेतु लिखित आवेदन दिया है। सुजान मुंडा ने वन क्षेत्र पदाधिकारी से दूरभाष पर बात किया और जल्द घर का निर्माण और मुआवजा देने हेतु कारवाई करने की बात कर जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

मौके पर मंडल अध्यक्ष कोनपाला विजय महतो,महिला मोर्चा के पार्वती देवी,सहित गांव के ग्रामीण और मंदिर समिति के पुजारी,परशुराम मांझी, इंदर  साव  आदि उपस्थित थे।