सिमडेगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह सिमडेगा काॅलेज, सिमडेगा में बने डिस्पैच सेंटर, काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर विधानसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों से संबंधित कार्यों का समीक्षा जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने काउंटिंग के दिन पॉलीटिकल पार्टियों के प्रतिनिधि के लिए स्थल का निरीक्षण कर, एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया। वहीं डिस्पैच एवं काउंटिंग दिन के लिए तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने ईवीएम मशीन रिसीविंग काउंटर 70-सिमडेगा एवं 71-कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र वार बनाये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली।
मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, परियोजना निदेशक आईटीडीए सरोज तिर्की, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण अमृत मिंज, अंचलाधिकारी सदर सिमडेगा मो० इम्तियाज, सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।