कोलेबिरा (सिमडेगा): छठ पर्व को लेकर सभी जगहों की तरह कोलेबिरा में छठ घाट, डैम की साफ सफाई के साथ लाईट-साउण्ड और चाय की व्यवस्था पूरे कोलेबिरा प्रखण्ड वासियों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की जाती है। इस वर्ष भी सभी व्यवस्थाएं अच्छे से की गई हैं। खासकर नवयुवकों में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। अपने धर्म और संस्कृति को लेकर युवा पीढ़ी ने कमान संभाल लिया है। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने कहा कि ऐसे ही सहयोग मिलता रहे तो कोलेबिरा में ऐतिहासिक कार्य किये जायेंगे, जैसे निशुल्क दूध, चाय, पूजन सामग्री समिति की ओर से दी जायेगी। छठ पूजा का वैसे तो सभी प्रसाद महत्वपूर्ण होता है लेकिन ठेकुआ खास होता है, समिति की ओर से भी छठ घाट पर बांटने की व्यवस्था की जायेगी।