---Advertisement---

सिमडेगा: पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, सरगना सहित 4 अपराधी गिरफ्तार

On: November 10, 2024 1:31 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने आज बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह के सरगना सहित चार अपराधियों को धर दबोचा। इस गिरोह के सरगना के यूपी से तार जुड़े हैं ।

डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह ने बताया कि सिमडेगा पुलिस को शहर के बाजार टांड़ से चोरी हुए एक बाइक चोरी मामले का अनुसंधान करते हुए बाइक चोरों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सिमडेगा पुलिस अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित 4 अपराधियों को दबोच लिया है। दरअसल सिमडेगा शहरी क्षेत्र के बाजार टांड़ स्थित सामुदायिक भवन के सामने से विगत 24 अक्टूबर को मोहम्मद तहमीर आलम की बाइक जेएच20सी 3221 चोरी हो गई। जिसके बाद वे सिमडेगा थाना कांड संख्या 135/2024 के तहत अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कराया था।

गिरोह का सरगना नाम बदल कर रहता था शहर में

पुलिस जब बाइक चोरी की इस गुत्थी को सुलझाना शुरू की तो इस घटना में शामिल पांच चोर चिन्हित किए गए। जिसमें नगड़ी रांची निवासी अली मोहम्मद अंसारी और मंसूर अंसारी सिमडेगा मुजाहिद मोहल्ला निवासी मोहम्मद रिजवान खान और तिहामुहम्मदपुर, गोरखपुर यूपी शुभम कुमार राय उर्फ अब्दुल खान शामिल हैं। इनमें से गिरोह का सरगना शुभम कुमार सिमडेगा शहरी क्षेत्र के खैरन टोली में किराए के मकान में अपना नाम अब्दुला खान बता कर किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने जब इसकी सच्चाई उगलवाई तब पता चला कि शुभम उर्फ अब्दुल्ला ने 2012 में अबू धाबी जाकर धर्म परिवर्तन किया था। ये सिमडेगा में किसी आकिब जावेद के साथ रहकर इलेक्ट्रीशियन का काम करता था।

गिरफ्तार शुभम ने बताया कि वह आकिब जावेद के इशारे पर हीं बाइक चोरी कर बेचा करता था। पुलिस इन चारों को जेल भेज कर आकिब जावेद की तलाश में जुटी हुई है। इसकी गिरफ्तारी के बाद और कई खुलासे होने की संभावना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now