---Advertisement---

जुबीन गर्ग मौत मामला: सिंगर के चचेरे भाई और डीएसपी संदीपन गिरफ्तार, SIT करेगी पूछताछ

On: October 9, 2025 9:37 AM
---Advertisement---

गुवाहाटी: सिंगापुर में प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले में जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब उनके चचेरे भाई और असम पुलिस के डीएसपी संदीपन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदीपन भी उस यॉट पार्टी में मौजूद थे, जहां जुबीन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। अब तक इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच एजेंसियों ने इसे एक संवेदनशील मामला मानते हुए एसआईटी गठित की है, जो अब संदीपन से पूछताछ करेगी।

52 वर्षीय जुबीन गर्ग बीते महीने सिंगापुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय नॉर्थ-ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि 20 सितंबर को एक निजी यॉट पार्टी के दौरान वे समुद्र में तैरने गए थे, जहां कुछ समय बाद उनका शव पानी में औंधे मुंह तैरता हुआ मिला। इस घटना के बाद पूरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।

जुबीन गर्ग के साथ उनके चचेरे भाई संदीपन भी सिंगापुर में थे और यॉट पार्टी में मौजूद थे। मामले में हुई हालिया गिरफ्तारी के बाद संदीपन को अदालत में पेश किया जाएगा। जांच एजेंसी को शक है कि घटना के वक्त मौजूद कुछ लोगों से अहम सुराग मिल सकते हैं।

जांच अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग के साथ आगे बढ़ रही है। सिंगापुर पुलिस और भारतीय एजेंसियों के बीच लगातार संवाद हो रहा है, ताकि जुबीन गर्ग की मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now