---Advertisement---

साहब! वार्ड 14 में नहीं बनी पक्की नाली, जमा हो रहा गंदा पानी

On: July 9, 2024 1:17 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर में कुल 17 वार्ड है। अभी भी कई वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। श्री बंशीधर नगर में नगर पंचायत बने लगभग 8 वर्ष पूरा होने को है। बावजूद जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहे हैं। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित जंगीपुर में विशुन राम के घर से बाकी नदी तक नाली निर्माण नहीं होने से वहां के लोग नरकीय जीवन जीने को विवश है।

सैकड़ो वार्ड वासियों ने मंगलवार को नगर पंचायत के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर वार्ड नंबर 14 में नाली का निर्माण कराने व नरकीय जीवन से लोगों को मुक्ति दिलाने का आग्रह किया है। वार्ड वासियों ने कहा कि जंगीपुर में विशुन राम के घर से बाकी नदी तक नाली निर्माण नहीं होने से जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। यहां नाली निर्माण नहीं होने से आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नरकीय जीवन में जीने को मजबूर है वार्ड नंबर 14 के लोग

लोगो ने बताया कि पूर्व में ही इस गली में पक्की सड़क बना दिया गया है लेकिन गली में घरों के एवं गली के पानी निकासी का कोई साधन नहीं रहने के कारण लोग नाली के पानी को पार कर आवागमन करते हैं। घर से निकलने के साथ ही लोगों का पहला कदम कीचड़ व गंदे पानी में ही रखना मजबूरी बन गई है। यहां बरसात के दिनों में अक्सर पानी का जमाव हो जाता है।

पानी की निकासी नहीं होने के कारण मच्छर के अलावा कई गंभीर बीमारी होने की आशंका बनी रहती है। वार्ड के लोग लंबे समय से यहां नाली निर्माण करने की मांग करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं नगर पंचायत से कई बार की हैं लेकिन अभी तक नतीजा कुछ भी नहीं हुआ। समस्या जस के तस हैं।

पानी निकासी का किया जाए इंतजाम

वार्ड के राहुल कुमार,उपेंद्र मेहता,राकेश कुमार,उमेश महतो,अरुण मेहता सहित सैकड़ों लोगों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन यहां पानी के निकासी की व्यवस्था कराएं। कब तक वार्ड के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होंगे। हम लोगों को मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए। पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला पूरा पानी सड़क पर आ जाता हैं। उसी गंदे पानी से होकर आना जाना करना पड़ता हैं। बारिश के पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से बारिश के दिनों में लोगों के घरों के आगे जलभराव की समस्या बन जाती हैं।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now