शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर में कुल 17 वार्ड है। अभी भी कई वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। श्री बंशीधर नगर में नगर पंचायत बने लगभग 8 वर्ष पूरा होने को है। बावजूद जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहे हैं। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित जंगीपुर में विशुन राम के घर से बाकी नदी तक नाली निर्माण नहीं होने से वहां के लोग नरकीय जीवन जीने को विवश है।
सैकड़ो वार्ड वासियों ने मंगलवार को नगर पंचायत के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर वार्ड नंबर 14 में नाली का निर्माण कराने व नरकीय जीवन से लोगों को मुक्ति दिलाने का आग्रह किया है। वार्ड वासियों ने कहा कि जंगीपुर में विशुन राम के घर से बाकी नदी तक नाली निर्माण नहीं होने से जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। यहां नाली निर्माण नहीं होने से आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
