ख़बर को शेयर करें।

मदन साहु

सिसई (गुमला):- प्रखंड के भदौली निवासी उमेश गोप के पिता बलकु गोप उम्र 89 का निधन शनिवार की रात्रि में हो गया था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज उनके पैतृक गांव लावागाई के श्मशान घाट में सामाजिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। अहीर सेना ने कफ़न के बदले आर्थिक सहयोग के अभियान की मुहिम चलाई और अहीर सेना के संरक्षक लोहरमैंन गोप ने कहा कि अंतिम संस्कार में जान परिचितों रिश्तेदारों के द्वारा बहुत ज़्यादा मात्रा में कफ़न कपड़ा लाया जाता है, जो किसी काम में नहीं आता है। कफन के बदले घाट में ही आर्थिक मदद कर देने से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिल जाएगी। 4630 रुपए का सहयोग किया गया।

अंतिम संस्कार में अहीर सेना के प्रखंड सचिव नीरज कुमार अधिकारी, चरण गोप, रमेश गोप, खुशी गोप, सरजू गोप, प्रवीण यादव, शिव नारायण गोप, चंदन गोप, अरविंद यादव, दिनेश गोप, के अलावे बहुत सारे ग्रामीण मौजूद थे।