---Advertisement---

सिसई: राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन, 11 से 25 फरवरी तक चलेगा अभियान

On: February 10, 2025 2:42 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): रेफरल अस्पताल सिसई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललिता कुमारी मिंज की अगुवाई में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय के साथ साथ क्षेत्र के एक सौ चौहत्तर बूथों पर शिविरों का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम सिसई प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखण्ड प्रमुख मीणा देवी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव, समाज सेवी रोहित शर्मा एवं रेफरल अस्पताल सिसई के एमपीडब्लू सुनील कुमार, एमपीडब्लू निर्मल जुनूस कुजूर, एमपीडब्लू रोशन लकड़ा, सुपरवाइजर सीताराम मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बताया गया कि प्रत्येक वर्ष दस फरवरी को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाता है, इसी के तहत इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें प्रखण्ड मुख्यालय के साथ साथ एक सौ चौहत्तर बूथों में शिविरों के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया का दवा खिलाना सुनिश्चित किया गया है। तथा ग्यारह फरवरी से लेकर पच्चीस फरवरी 2025 तक स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा घर घर जाकर लोगों को फाइलेरिया का दवा खिलाया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तहत कुल एक लाख बयालीस हजार जनसंख्या को फाइलेरिया का दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। एमपीडब्लू सुनील कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा गया कि फाइलेरिया एक लाईलाज बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से होता है इसका मुख्य लक्षण है लोगों के पैरों में सूजन से पांव फूलकर हाथीपांव हो जाना और हाइड्रोसील का बढ़ जाना। लेकिन इसका समय पर जानकारी हो जाने पर बचाव किया जा सकता है, लोगों से कहा गया कि अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखें, पानी का जमाव घर के आस पास न होने दें। ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। रात में सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।

शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। और फाइलेरिया से बचाव के उपाय बताए गए। जब भी इस तरह के लक्षण दिखाई पड़े तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य विभाग में जाकर डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। क्योंकि बचाव ही इसका इलाज है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मी, प्रखंडकर्मी, एवं भारी संख्या में आम जनता मौजूद थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now