तेज रफ्तार का कहर: सिसई में तीन बाइक की टक्कर, 3 लोग घायल, रेफरल अस्पताल में चल रहा इलाज
सिसई (गुमला): सिसई मेन रोड, संगीता ऑटोमोबाइल के पास तेज गति से आ रही के केटीएम 250 सी सी बाइक (जे एच 01 ई जेड – 1807) सवार ने दो बाइक – हीरो स्प्लेंडर (जे एच 07 ई -7465) और टीवीएस (मोपेड जे एच 07 एफ- 8686) को टक्कर मारी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। दो लोग हीरो स्प्लेंडर पर सवार थे। दोनों ही सड़क पर गिरकर घायल हो गए। गुमला हरवा टोली निवासी स्व सुका उराँव के 21 वर्षीय पुत्र सतीश उराँव जो वर्तमान में डाडहा सामटोली अपने नानी के घर में रहता है, उसके पैर में चोट लगी है। दूसरा डाडहा निवासी बंधनु उराँव के 22 वर्षीय पुत्र राजेश उराँव जिसके हाथ में चोट लगी है। दोनों रिश्ते में मामा- भांजा हैं। तीसरा केटीएम बाइक पर सवार सिसई महुआडीपा निवासी रामजन साहू के 14 वर्षीय पुत्र बजरंग साहू घायल हुआ है। जिसके चेहरे और पैरों में चोट लगी है। तीनों घायलों को सिसई रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर उनका ईलाज चल रहा है। दुर्घटना में टीवीएस सवार कुदरा निवासी 58 वर्षीय शिवनारायण सिंह बाल- बाल बचा गया। बताया गया कि केटीएम बाइक पर सवार दोनों लड़के नाबालिग हैं और तेज गति से बाइक चला रहे थे। जिसमें बाइक चालक 16 वर्षीय समीर साहू, पिता – राजपति साहू ब्लॉक मैदान सिसई निवासी है। उसके साथ बैठा 14 वर्षीय बजरंग साहू, पिता- रामजन साहू,सिसई निवासी है।
- Advertisement -