जमशेदपुर :-टाटानगर गायत्री परिवार के प्रज्ञा महिला मंडल के बहनों ने गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में सावन महोत्सव के अवसर पर सर्बप्रथम विश्व में शांति का वातावरण बने इस हेतु सामूहिक गायत्री मंत्र का जाप किया ।
उसके उपरांत सावन के गीतों की प्रतियोगता, क्विज आदि अन्य प्रतियोगिता सम्पन्न कराए गए । इस अवसर पर आगामी नारी सशक्तिकरण शिविर के संबंध में बिस्तार से चर्चा हुआ । महिला मंडल के अध्यक्ष बहन जसवीर कौर ने कहा कि आदरणीय शैफाली पंड्या बहनजी* टाटानगर की धरती पर पहली बार पधार रहे है ।
इसलिए इस शिविर से टाटानगर उपजोन के तीनों जिले के एक बहन बंचित न रह जाये । इस हेतु हम सबको अपने अपने स्तर से सभी तक सूचना पहुँचा कर उन सबका यथा सीघ्र पंजीयन कराना है । कार्यक्रम का संचालन *बहन अंजू शर्मा* ने किया । जमशेदपुर के सभी 24 शाखाओं से सैंकड़ों बहनों ने इशमें भाग लिया । साथ ही इस सावन में अधिक से अधिक पौधा लगाने का भी संकल्प लिया ।