संवाददाता ꫰ रामप्रवेश गुप्ता
लातेहार: महुआडांड़ थाना परिसर में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन पुरे धूमधाम के साथ किया गया। एकल अभियान के दक्षिणी झारखंड संभाग पलामू भाग लातेहार अंचल अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बहनों ने थाना परिसर पहुंचकर पुलिस के सभी जवानों के कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया। सभी बहनों ने बारी-बारी पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई साथ ही उनसे सुरक्षा का वचन भी लिया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी इंचार्ज पु अनि रतन टुडू ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस आदर और सम्मान इन बहनों के द्वारा हम लोगों को दिया गया है, हम सभी संकल्प लेते हैं की जीवन भर हम देश और समाज की सभी बहनों की रक्षा करेंगे। पु अनि संजय रतन ने कहा की हमें बहुत खुशी है कि हमारे थाना परिसर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है, बहनों से जो आदर और सम्मान हमें मिला है, हम जीवन भर देश और समाज कि प्रत्येक बहनों के आदर और सम्मान की रक्षा का संकल्प लेते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी इंचार्ज पु अनि रतन टुडू, पु अनि रोशन कुमार, पु अनि कमर आलम, पु अनि संजय रतन, अर्जुन सिंह, श्याम लाल, महेंद्र सिंह, बहन कमला, बहन सुमंती, बहन पार्वती समेत पुलिस के जवान एवं अन्य बहनें उपस्थित थे।